ITI Jobs And Diploma Jobs, ITI Campus Placement, Diploma Campus Placement, ITI And Diploma Jobs 2025, ITI And Diploma Walk-In-Interviews, Industrial training institute news, Diploma news and Online job fair news

Sunday, 6 August 2017

"मारुति के साथ ट्रेनिंग का मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

whatsapp icon
"मारुति के साथ ट्रेनिंग का मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

अगर आप ऑटो सेक्‍टर में जॉब करना चाहते हैं, लेकिन ज्‍यादा पढ़ाई या ट्रेनिंग न होने के कारण आपको जॉब नहीं मिल रही है तो आप निराश न हो। आप देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति के साथ ट्रेनिंग ले सकते हैं। इसके लिए आपको मोटी फीस भी नहीं देनी होगी। दरअसल, मारुति द्वारा सरकार के साथ मिलकर यह ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके चलते यह ट्रेनिंग सस्‍ती होती है और इसके सर्टिफिकेट कोर्स का भी काफी महत्‍व है। आइए जानते हैं, क्‍या है यह ट्रेनिंग प्रोग्राम है और इसका आपको क्‍या फायदा होगा।" - मारूति के साथ ट्रेनिंग का मौका, 10वीं पास अप्लाई भी कर सकते हैं .


कहां मिलती है यह ट्रेनिंग

मारुति सुजुकी लिमिटेड ने राज्‍य सरकारों के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत मारुति द्वारा आईटीआई में यह ट्रेनिंग दी जाती है। इसका फायदा आईटीआई स्‍टूडेंट्स को मिलता है। इसके लिए आईटीआई में एक्‍सट्रा फीस नहीं ली जाती है। देश के कई आईटीआई में मारुति ने ऑटोमोबाइल स्क्लि इनहासमेंट सेंटर भी खोले हैं। इस सेंटर में स्‍टूडेंट्स को ऑटो सेक्‍टर के लिए तैयार किया जाता है।


क्‍या ट्रेनिंग देती है मारुति

मारुति द्वारा ऑटो सेक्‍टर में मॉडर्न टैक्‍नोलॉजी जैसे कॉन्टिन्‍यूसली वेरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) ऑटोमे‍टेड मैनुअल ट्रांसमिशन और मोटर मैकिनक व्‍हीकल की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल सर्विस एंड रिपेयर की भी ट्रेनिंग दी जाती है।

जॉब भी देती है मारुति

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की खास बात यह है कि आईटीआई से पास होते ही मारुति द्वारा कुछ सेलेक्‍टेड स्‍टूडेंट्स को जॉब भी प्रोवाइड कराया जाता है। मारुति से ट्रेनिंग प्राप्‍त स्‍टूडेंट्स को मारुति के डीलर्स और सर्विस वर्कशॉप्‍स में नौकरी दिलवाई जाती है। दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियों कैंपस प्‍लेसमेंट के मौके पर मारुति से ट्रेनिंग प्राप्‍त स्‍टूडेंट्स को वरीयता देती हैं।

कैसे करें अप्‍लाई

अगर आप मारुति से ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो अपनी नजदीक आईटीआई में जाकर यह पता करें कि मारुति द्वारा उस आईटीआई में ट्रेनिंग दी जाती है या नहीं। मारुति द्वारा इन दिनों 150 से अधिक आईटीआई में ट्रेनिंग दी जाती है