ITI Jobs And Diploma Jobs, ITI Campus Placement, Diploma Campus Placement, ITI And Diploma Jobs 2025, ITI And Diploma Walk-In-Interviews, Industrial training institute news, Diploma news and Online job fair news

Thursday, 17 January 2019

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई उत्तर प्रदेश मे रोजगार भर्ती मेला

whatsapp icon

    दिनांक:  21 /01/2019 को राजकीय आई0टी0आई0.परिसर हरदोई में वृहद रोजगार{Job Expired}

21 जनवरी मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में राजकीय/निजी आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी, कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थी प्राप्त प्रशिक्षार्थी एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त रोजगार मेले में अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कारकर्ता के समक्ष स्वयं को सहजता एवं विश्वास के साथ प्ररतुत करने हेतु दिनांक:-19 जनवरी 2010 को अनुभवी कैरियर काउंसलरों द्वारा 02 सेशन काउंसिलिग एवं पर्सनेलिटी डवलपेमेन्ट कार्यकम का आयोजन किया जाएगा।
.
{Job Expired}
अतः इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक: -19 जनवरी 2010 को प्रात: 10:00 बजे अथवा दोपहर 02:00 यजे आयोजित कैरियर काउंसिलिग एवं पर्सनेलिटी डवलपमेन्ट कार्यक्रममें उपस्थित हों, तथा दिनांक:-21 जनवरी 2019 को आयोजित रोजगार मेले में प्रातः-09:00 बजे समरत आवश्यक प्रपत्रों के साथ रोजगार मेले में साक्षात्कार हेतु राजकीय आई0टी0आई0 परिसर हरदोई में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।

Share On Whatsapp
   ↘      ⬇        ↙