ITI Jobs And Diploma Jobs, ITI Campus Placement, Diploma Campus Placement, ITI And Diploma Jobs 2025, ITI And Diploma Walk-In-Interviews, Industrial training institute news, Diploma news and Online job fair news

Monday, 7 January 2019

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ में प्लेसमेन्ट कम्पनी - Achver Group

whatsapp icon

  •  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज लखनऊ|


प्लेसमेन्ट हेतु सूचना

1.प्लेसमेन्ट करने कम्पनी का नाम वाली :- ACHIVER GROUP

2,प्लेसमेन्ट का स्थान दिनांक एवं समय : - राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज
   लखनऊ, 10 जनवरी 2019 प्रातः 10 बजे।

3. आयु सीमा :- 18 से 35 वर्ष ।


4. शैक्षिक योग्यताः
                       12th /Graduate/Post Graduate
इण्टरमीडिएट के साथ यू0पी0एस0डी0एम0 / पी0एम0कoवीoवाई0 / डीoडीoयू
जी0के0वाई / कौशल से प्राप्त पी0एम0के0 के0वाईo विकास प्रशिक्षण कर चुके
अभ्यर्थी कैम्पस में भाग ले सकते है। तथा राजकीय एवं प्राइवेट आई0टी0आई0 से
एन0सी0वीoटीo अथवा एसoसीoवीoटीo से उत्तीर्ण एवं इण्टरमीडिएट पास पुरूष
एवं महिला अभ्यर्थी कैम्पस में भाग ले सकते है।


5. पदनाम :- Field Executive (Male & Female)

6. सैलरी प्रतिमाह :- 12000 CTC .

7.पदों की संख्या 200 (जो कि घट या बढ़ सकती है) लखनऊ जनपद के लिए 80
तथा सीतापुर जनपद के लिए 30 एवं 90 अन्य जनपदों के लिए है।

8. कैम्पस में भाग लेने हेतु अन्य राजकीय आई0टी0आई0अलीगंज लखनऊ की
वेबसाइट www.gitialiganjlko.org/pms/ पर जाकर कैम्पस हेतु आनलाइन
पंजीकरण फार्म भर सकते है तथा उसका प्रिन्टआउट साथ में ला सकते है।

आई0टी0आई0 में उपस्थित होने पर आफलाइन पंजीकरण फार्म भरकर कैम्पस में भाग
ले सकते है।

7. कैम्पस सम्बन्धी जानकारी हेतु श्री एम0ए0 खान, प्लेसमेन्ट प्रभारी के मोबाइल नम्बर
8840249536 पर केवल व्हाट्सऐप से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Share On Whatsapp
   ↘      ⬇        ↙