हिमालयन आई टी आई में लगेगा हिमाचल का सबसे बड़ा रोजगार मेला
(15 अप्रैल को युवाओं को मिलेगी नौकरी )
{Job Expired}
15 अप्रैल 2019 तक लगभग युवाओं को नौकरी देने के लिए निम्न कम्पनियां आ रही हैं को मल्टीनैशनल सुजूकी मोटर लिमिटेड कम्पनी अपने गुजरात प्लांट के लिए ट्रेड इलैक्ट्रीशियन ,
फिटर, मोटर मैकेनिक, डीज़ल मेकैनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, बैल्डर, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग आपरेटर, coe(ऑटोमोबाईल), ट्रैक्टर मैकेनिक, पेन्टर जनरल में पास व चौथे समैस्टर में पढ़ रहे बच्चों का चयन करेगी,
जिसमें अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 बर्ष, 10वी में 50 व ITI में 60 प्रतिशत अंको का होना अनिवार्य है।
चयनित अभ्यर्थी को कम्पनीद्वारा सभी सुविधाओं के साथ 16200रू. मासिक वेतन दिया जाएगा। इस कम्पनी में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थी 15 अप्रैल 2019 सुवह 9 बजे तक हिमालयन आई टी आई के प्रांगण में पहुंच जाएं
इसमे सभी राज्यों के युवागण (केवल सुजूकि कम्पनी में पंजाब हरियाणा को छोड़कर) भाग ले सकते हैं।
{Job Expired}