Friday, 24 May 2019
आईटीआई वालो के लिये रोजगार मेला का आयोजन जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों लेगी भाग
रोजगार मेला
दिनांक 31-05-2019 को
प्रातः 09:30 बजे मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया रहा है।
जिसमें हीरो मोटोकॉर्प नीमराना, राजस्थान ,
गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लि० मोहाली , पंजाब,
हेमा इंजीनियरिंग धारूहेड़ा, हेमा
इंजीनियरिंग नालागढ़,
किरत प्लास्टिक लिमिटेड गुड़गांव,
एस्कॉर्ट लिमिटेड फरीदाबाद,
मैक्स स्पेशलिटी फिल्म रोपड़,
श्री राम पिस्टन भिवाड़ी,
मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली
के प्रतिनिधि 2016,2017, 2018 तथा जनवरी
2019 के पासशुद्धा तथा
जून 2019 में अपीयरिंग (NCVT & SCVT)
फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स ,
इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक डीजल, ट्रेक्टर मैकेनिक , वेल्डर , मैकेनिक मोटर व्हीकल , पेंटर, इंस्ट्मेंट
मैकेनिक, मशीनिस्ट ग्राइंडर तथा हेल्थ सैनेटरी इंस्पेक्टर व्यवसायों के सरकारी / प्राइवेट संस्थानों के छात्र-
छात्राओं को अपरेंटिस एवं जॉब पर नियुक्ति हेतु पधार रहे हैं।
अतः इच्छुक छात्र-छात्राएं दिनांक 31-05-2019
को प्रातः 09:30 बजे एसडीएम प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शेरा, मडलौडा (पानीपत में साक्षात्कार
हेतू पधारने का कष्ट करें
इच्छुक छात्र-छात्राएं दिनांक 30-05-2019 सांय 04:00 बजे तक संस्थान में पहुंच कर
अपना पंजीकरण करवा लें।
Venue
नोट :- हीरो मोटोकॉर्प नीमराना, राजस्थान के प्रतिनिधि इंजीनियरिंग/ नॉन- इंजीनियरिंग सभी
व्यवसायों की पासशुद्धा/ अपीयरिंग छात्राओं को भी अपरेंटिस जॉब के लिए नियुक्त करेंगे ।
-सभी छात्र/छात्राएं अपने सभी दस्तावेज व बायो-डाटा साथ लाये।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs