ITI Jobs And Diploma Jobs, ITI Campus Placement, Diploma Campus Placement, ITI And Diploma Jobs 2025, ITI And Diploma Walk-In-Interviews, Industrial training institute news, Diploma news and Online job fair news

Wednesday, 29 May 2019

विदेश में नौकरी पाने का मौका योग्यता आई.टी.आई.

whatsapp icon
आई टी आई जॉब्स दुबई 

कंपनी 
 JINDAL SAW GULF LLC 

उपरोक्त विषयांतर्गत आईटीआई के मैकेनिकल, फिटर, मशीनिष्ट, वेल्डर, टर्नर के उत्तीर्ण
प्रशिकणार्थी जिन्हे उमा व्यवसाय में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं,

 ऐसे प्रशिक्षणार्थियों को सबधित कम्पनी Abudhabi (UAE) में जॉब पर कैम्पस इंटरव्यू  के माध्यम से प्लेसमेंट देने की इच्छुक है।

{Job Expired}


इस संबंध में प्राचार्य को निर्देश दिये जाते हैं कि इस पत्र के साथ संलग्न सबंधित कम्पनी के
पत्र का सूक्ष्मता से अध्ययन करें। तदनुसार संस्था के उपरोक्त संबंधित व्यवसायों में जिन प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा 70 प्रतिशत अंक अर्जित किए गए हैं, दिनांक 30.05.2019 तक प्रेषित कर संबधित सभी प्रशिक्षणार्थियों को सूचित करें कि उक्त कैम्पस इंटरव्यू हेतु दिनांक 03.06, 2019 तक  प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होवें। संबंधित सभी व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी जो कैम्पस प्लेसमेंट के दारा जॉब करने के इच्छुक है, उन्हें अवगत कराया जाए कि उक्त जॉब भारत से बाहर Abudhabi (UAE) में करना होगा। जिसके लिए जिन प्रशिक्षणार्थियों के पास पासपोर्ट बने हो, उनकी जानकारी प्रपत्र में देवे।
 
तथा जिन प्रशिक्षणार्थियों के पास वर्तमान में पासपोर्ट नहीं हैं और वे Abudhabi (UAE) जॉब में जाने के इच्छुक है, वा पासपोर्ट के लिए विधिवत आवेदन कर देखें ताकि सिलेक्शन होने पर तुरन्त अफर लेटर दिया जा सके।

{Job Expired}