Thursday, 13 June 2019
अशोक लीलैण्ड वाहन निर्माण कम्पनी द्वारा आई टी आई रोजगार मेला
प्रेस नोट
पंतनगर के सिडकुल संकलन में स्थित अशोक लीलैण्ड वाहन निर्माण कम्पनी द्वारा
राज्य के रोजगारोन्मुख, कक्षा 12 उत्तीर्ण पुरूष/महिला हेतु उत्तराखण्ड सरकार की जनांकांक्षी
आशीर्वाद योजना के तहत "उद्योग विशिष्ट वाहन निर्माण” का चार वर्षीय निःशुल्क डिप्लोमा
पाठ्यक्रम भर्ती हेतु NTTF संस्था के माध्यम से दिनांक 14 जून 2019 को जिला सेवायोजन
कार्यालय, पुराना विकास भवन, रूद्रप्रयाग में प्रातः 10.00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा
रहा है।
{Job Expired}
उक्त पदों हेतु निम्न अर्हता होनी अनिवार्य है -
1. शैक्षिक योग्यता : आवेदक को 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 एवं 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण ।
2. आयु : 01 जून 2019 को आवेदक की आयु 18-23 वर्ष के मध्य होनी चाहिये।
3. आवेदक उत्तराखण्ड राज्य का स्थायी/मूल निवासी होना चाहिये।
4. आवदेक को हिन्दी एवं अंग्रेजी का कार्यकारी ज्ञान होना चाहिये।
5. स्कॉलरशिप : डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में रू0 8500/-, द्वितीय वर्ष में रू0 10500/-
तृतीय वर्ष में रू0 12500/- एवं चतुर्थ वर्ष में 14500/- प्रतिमाह निर्धारित है।
उक्त प्रयोजन हेतु आवेदक को कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs