Sunday, 23 June 2019
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ,प्लेसमेन्ट
{Job Expired}
1. ऑनरोल कम्पनी का नाम :- Gravity FMS Pvt. Ltd.
2. कम्पनी का नाम जहाँ कार्य करना है :- Havels India Limited, Baddi, Himanchal Pradesh
3. प्लेसमेन्ट का स्थान दिनांक एवं समय :- {Job Expired}, 25 जून, 2019, मंगलवार, प्रातः 09 बजे।
4. आयु सीमा :- 18 से कम नही तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
5. तकनीकी योग्यता :- हाईस्कूल के साथ आई0टी0आई0 व्यवसाय फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन से
उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी कैम्पस में भाग ले सकते है।
6. वेतनः- CTC रूपये 14000 (चौदह हजार) समस्त कटौतियों (पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0सी0) के
बाद रूपये 10750 Cash In Hand प्रतिमाह देय होगा तथा 10 घंटे कार्य करना होगा तथा कैम्पस
के दिन ही इन्टरव्यू के बाद नियुक्ति पत्र मिलेगा जिन्हें 01.07.2019 को कार्यभार ग्रहण करना होगा।
7. अभ्यर्थी अपने साथ हाईस्कूल के अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्र की छायाप्रति तथा आई0टी0आई0 के अंक
पत्र की छायाप्रति एवं आधारकार्ड की छायाप्रति तथा दो फोटो लाना अनिवार्य है।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs