Tuesday, 16 July 2019
आईटीआई प्लेसमेंट कैंपस जॉब्स शासकीय आईटीआई नीमच मध्य प्रदेश,
आईं. टी.आई. प्लेसमेंट जॉब्स
1) आईटीआई (Final Semester)
2) आई.टी.आई पास।
3) आई.टी.आई के साथ अप्रैटिस पास
डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक ,फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, पैटर,इलेक्ट्रीशियन
आयु
18 - 23 वर्ष
PF खाता
उम्मीदवारों का Provident Fund खाता नहीं होना चाहिए।
स्टाइपेड़ एवं अन्य विवरण
स्टाइपेइ । रु. 8,500/- प्रतिमाह
कार्य स्थल
उपरोक्त वर्णित योग्यता रखने वाले इक उम्मीदवार नीचे दिए गए विस्तृत विवरण के अनुसार वाक
इ न इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं:
दिनांक
17/07/2019
समयः
प्रातः 10:00 बजे
स्थानः
कृपया ध्यान दें:
1. उम्मीदवारों को अपने साथ तीन प्रतियों में अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण,
सपोर्ट साइज के फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की छाया प्रतियां साथ में लाना है।
2. चयन प्रक्रिया विशुद्ध रूप से योग्यता के आधार पर होगी।
3. उम्मीदवारों को चयन हेतु किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की राशि का भुगताना जमा नहींकरना है। चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर के दौरान यदि, कोई उम्मीदवार चयन हेतु किसी भी राशि का भुगतान करने या चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का दोषी पाए जाने पर अयोग्य
घोषित कर दिया जावेगा।
4. वॉक इन इंटरव्यू में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के यात्रा या अन्य
व्यय का भुगतान नहीं किया जावेगा।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs