Saturday, 13 July 2019
10 वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण मारूति सुजुकी इण्डिया लि. में दिया जायेगा,प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यार्थी को 12,000/-रू. प्रतिमाह मानदेय
10 वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिये
निःशुल्क प्रशिक्षण
भारत सरकार के CTS SCHEME के तहत संचालित मारूति सुजुकी
इण्डिया लि. द्वारा तकनीकी कार्य प्रशिक्षण हेतु प्रवेश सूचना
कोर्स अवधि - 2 वर्ष (2Yrs.)
प्रशिक्षण मारूति सुजुकी इण्डिया लि. में दिया जायेगा।
प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यताएँ (केवल अविवाहित युवकों के लिए)
न्यनतम 10वीं उत्तीर्ण - with Min. 50% Marks (As Regular Student)
उम्र - 18 से 20 वर्ष के बीच। (As on 15th July 2019)
प्रतिभागी शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यार्थी को 12,000/-रू. प्रतिमाह मानदेय
व उत्तीर्ण को भारत सरकार द्वारा N.C.V.T. सटिफिकेट दिया जायेगा।
सभी प्रतिभागी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्रों व फोटो के साथ निम्नलिखित
परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो।
Note: आधार कार्ड अनिवार्य है
Interview Timing 2 16th July 2019 (Interview for short listed candidates)
(10 AM)
1. कम्पनी का नाम :- Maruti Suzuki India Limited.
2. प्लेसमेन्ट का स्थान दिनांक एवं समय :-
16 जुलाई, 2019, मंगलवार, प्रातः 09 बजे।
3. आयु सीमा :- 18 से कम नही तथा 20 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए (15.07.2019 तक की
जन्मतिथि वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे)।
4. भारत सरकार के CTS SCHEME के तहत संचालित तकनीकी कार्य प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग दी
जायेगी। जिसकी अवधि 2 वर्ष की होगी, तथा प्रशिक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा
NCVT सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
5. शैक्षिक योग्यता :- मात्र पुरूष अभ्यर्थी जो हाईस्कूल 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हो वे
प्लेसमेन्ट में भाग ले सकते है।
6. वेतन :-प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को रूपये 12000 प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।
7. सभी अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों व फोटो के साथ प्लेसमेन्ट में उपस्थित होना
होगा। आधार कार्ड अनिवार्य है।
10 pass jobs
Ярлыки:
10 pass jobs