Monday, 16 December 2019
राजकीय आई0टी0आई0 में हरदोई(उत्तर प्रदेश ) में वृहद रोजगार मेले
ITI Campus
दिनांक:-20 दिसम्बर 2019 {Job Expired}को वृहद रोजगार मेले का
आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में राजकीय/निजी आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी, कौशल विकास
मिशन प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थी एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त
रोजगार मेले में अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कारकर्ता के समक्ष स्वयं को सहजता एवं विश्वास के साथ प्रस्तुत करने हेतु
दिनांक:-16 दिसम्बर 2019 को अनुभवी कैरियर काउंसलरों द्वारा 02 सेशन में काउंसिलिग एवं पर्सनेलिटी
डवलपमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक:-16 दिसम्बर 2019 को प्रातः-10:00 बजे अथवा दोपहर 0200 बजे
आयोजित कैरियर काउंसिलिग एवं पर्सनेलिटी डवलपमेन्ट कार्यक्रम में उपस्थित हों, तथा दिनांक:-20 दिसम्बर
2019 को आयोजित रोजगार मेले में प्रातः-09:00 बजे समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु राजकीय
आई0टी0आई0 परिसर हरदोई में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
{Job Expired}
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs