Monday, 30 December 2019
राजकीय आईटीआई शाहपुर (हिमाचल ) में टीएक्सडी ( इंडिया ) टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ( रेवाड़ी ) द्वारा कैंपस इंटरव्यू
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर (हिमाचल ) में 31 दिसम्बर 2019 {Job Expired} ( मंगलवार ) को टीएक्सडी ( इंडिया ) टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ( रेवाड़ी ) हरियाणा साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं और युवतियों का चयन कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेगी । यह कंपनी मोबाइल फोन ( ओप्पो , वीवो आदि ) की टीएफटी लिक्विड
क्रिस्टल डिस्प्ले मॉड्यूल्स और डिजिटल कैमरे का उत्पादन मल्टीनेशनल कंपनी के लिए करती है । तकनीकी शिक्षा विभाग के उप निदेशक व संस्थान के प्रधानाचार्य ई . एसके लखनपाल ने बताया कि इस साक्षात्कार में वह अभ्यर्थी भाग ले सकते है जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल क्षेत्रों में जीईटी ( स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु ) , डीईटी ( डिप्लोमा इंजीनियर प्रशिक्षु ) या आईटीआई ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ) से उतीर्ण की हो । इस इंटरव्यू में वह अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच हो तथा जिन्होंने 2017 और 2018 में परीक्षा उतीर्ण की हो । । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट संतोष नारायण ने बताया कि चयनित अभियर्थियों को कंपनी की तरफ से जीईटी ( स्नातक इंजीनियर प्रशिक्षु ) प्रशिक्षुओं को 15000 , डीईटी ( डिप्लोमा इंजीनियर प्रशिक्षु ) प्रशिक्षुओं को 13000 तथा आईटीआई ( औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ) प्रशिक्षु को 12000 रुपया महीना वेतन देगी । इसके अलावा कंपनी उन्हें कैंटीन , परिवहन सुविधा व एक लाख का मेडिक्लेम भी मुहैया करवाएगी ।
इस दिन युवा अपना आधार कार्ड , रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र , बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र , शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाएं
कैंपस स्थल
{Job Expired}
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs