Saturday, 7 December 2019
रोजगार चाहिए तो 11 दिसंबर को पहुँचे आईटीआई शाहपुर(हिमाचल )

देश की नामी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड लेगी कैंपस इंटरव्यू
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर (हिमाचल ) में देश की जानी मानी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड 11 दिसंबर 2019 {Job Expired}को साक्षात्कार के माध्यम से 200 युवाओं और युवतियों का हरिद्वार और उत्तराखंड यूनिट के लिए चयन कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। हीरो मोटोकॉर्प, वर्ल्ड की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो हरिद्वार यूनिट से 9500 टू-व्हीलर तैयार करती है।
इस कैंपस साक्षात्कार में वे भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच हो तथा प्रशिक्षु ने आईटीआई NCVT/SCVT के द्वारा उतीर्ण की हो। कंपनी में वे युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने फ़ीटर, डीज़ल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, ऑटोमोबाइल, ट्रेक्टर मैकेनिक एंड पेंटर व्यवसायों में आईटीआई उतीर्ण की हो।
चयनित आईटीआई प्रशिक्षुओं को कंपनी 14500/- रुपया महीना वेतन देगी। कंपनी चयनित प्रशिक्षुओं को ESI, सब्सिडाइज कैंटीन, यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, मेडिकल और ग्रुप इन्शुरन्स की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी। इंटरव्यू में वे अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने सरकारी / गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थान से NCVT और SCVT आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट संतोष नारायण ने बताया कि कंपनी प्रशिक्षुओं को पहले एक साल के लिए ट्रेनी के तौर पर लेकर जाएगी और उसके पश्चात कंपनी की नीतियों (परफॉर्मेंस) पर पास होने पर उसे नियमितीकरण कर दिया जाएगा।
कंपनी में वे युवक/युवतियां भाग ले सकते हैं जिन्होंने 2017, 2018 और 2019 (2019 के प्रशिक्षणार्थी परिणाम उपरांत) आईटीआई उतीर्ण की हो। उन्होंने बताया कि इस दिन युवा अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाएं।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs