Thursday, 26 December 2019
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी (हिमाचल) में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी कैंपस साक्षात्कार का आयोजन
28 दिसंबर 2019 {Job Expired}को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी (ग्रेड-ए) में नीमराना राजस्थान की टाकाहाका प्रिसिजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करने जा रही है। इस साक्षात्कार में निम्नलिखित व्यवसाय से संबंधित महिला अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं जिसमें कोपा ,इलेक्ट्रॉनिक मकैनिक ,इलेक्ट्रीशियन ,डीजल मैकेनिक, टर्नर, फिटर, के 100 पदों हेतु साक्षात्कार करेगी। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच में होने चाहिए तथा क्वालिफिकेशन प्लस टू पास व आईटीआई कोर्स होना चाहिए ध्यान रखें कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थी की हाइट 5 फुट 2 इंच होनी चाहिए और इंग्लिश लैंग्वेज का ज्ञान होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 12200 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ कंपनी द्वारा 1 वर्ष के लिए हॉस्टल की सुविधा फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाएगी तथा ट्रांसपोर्ट चार्जेस रेजिडेंट टू कंपनी कंपनी टू रेजिडेंस फ्री ऑफ कॉस्ट रहेंगे कंपनी के द्वारा लंच और डिनर सब्सिडाइज रेट (10 Rs/day). की सुविधा सभी के लिए रहेगी। इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल अधिकारी लता देवी ने कहा, कि जो अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए आऐं, वह अपने साथ मूल प्रमाण पत्र जिसमें दसवीं व 12वीं का सर्टिफिकेट, ITI कोर्स का सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ साथ लाना ना भूलें, तथा इसके साथ रोजगार कार्यालय का पंजीकरण संख्या पत्र भी साथ जरूर लाएं।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs