Saturday, 4 January 2020
राजकीय आईटीआई सी०बी०गंज, बरेली(U.P.) परिसर में दिनांक 06/01/2020 के दिन कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन
![whatsapp icon](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi4ptBpeJPWkZO29owonyfZUXDvFDZRAiKW8aZFfitXhwcqrMwpwkJIjivdWR3KfP0X6_aYGGsWAGUqK7VjDjVUVgm4Y7Edtf-CELx24DOopk9RpomlUIOxuBQM935RfYLC8cRjstpXZQzs3GFavBOde4wVKXVHRTfw9BY6MdVWDANRYifDXjTYr1FEkzOV/s48/icons8-whatsapp-48.png)
राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान सी0बी0 गंज बरेली
कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेला
{Job Expired}
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सी०बी०गंज, बरेली परिसर में दिनांक 06/01/2020 के दिन पं0 दीनदयाल
उपाध्याय कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार में सर्वप्रथम लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी तत्पश्चात
लिखित परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों का इन्टरव्यू कर उन्हें सेवायोजित किया जायेगा।
अतः निम्न व्यवसाय के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है 04 पासपोर्ट साइज फोटो, आई0- प्रूफ-आधार कार्ड,वोटर आई0डी0कार्ड, पैन कार्ड आदि मूलप्रति आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अंकतालिका व प्रमाण-पत्र, मूलप्रति हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट अंकतालिका व प्रमाण-पत्र व छायाप्रति स्वःप्रमाणित एक प्रतियों में लेकर आये व अपना बायोडाटा, रिज्यूम लेकर आये। दिनांक 06/01/2020 के दिन प्रातः 10:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सी०बी०गंज, बरेली में भाग ले सकते है।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs