Saturday, 14 March 2020
यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड में नियुक्ति के लिए आईटीआई पास (फिटर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड) से आवेदन आमंत्रित
यटिलिटी पावरटेक लिमिटेड (यू.पी.एल.), जी.डब्लू.एस.टी.पी.पी., एन.टी.पी.सी. लिमिटेड,
गीम-डोंगरगॉव, पो.ऑ.-गंगाई, गाडरवारा, जिला-नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश-487770 में अनुबंध के आधार पर यू पी एल में नियुक्ति के लिए आईटीआई पास (फिटर और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड) से आवेदन आमंत्रित करता है।
{Job Expired}
प्रशिक्षण, वेतन और प्लेसमेन्ट : चयनित उम्मीदवारों को 6 महीने की अवधि के लिए प्रशिक्षण मिलेगा
और इन्हें प्रति माह 10,000/- रूपये का समेकित अनुदान (Stipend) दिया जाएगा। प्रशिक्षण के
सफल समापन पर इन उम्मीदवारों को केन्द्रीय सरकार के अनुसार कुशल श्रेणी की न्यूनतम मजदूरी दर
पर उपरोक्त वर्णित यू.पी.एल. गडरवारा में नियत अवधि के लिए तैनात किया जाएगा।
अधिकतम आयु सीमा : दिनांक 01-03-2020 तक अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है।
योग्यता : दसवी + क्रमशः फिटर/इलेक्ट्रिीशियन ट्रेड में पूर्णकालिक नियमित आईटीआई पाठ्यक्रम ।
कृपया नोट करें कि पाठ्यक्रम एनसीवीटी/एससीवीटी से अवश्य स्वीकृत हो तथा जिन अभ्यार्थियों |
ने आईटीआई पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षण माध्यम से किया है, वे पात्र नहीं होंगे।
ऊपर वर्णित पदों के लिए चयन प्रक्रिया :-
योग्य उम्मीदवारों को दो घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी। मेरिट और आवश्यकता के आधार पर, कौशल
परीक्षण में उपस्थिती हेतु सभी चुने हुए उम्मीदवारों की सूची www.utilitypowertech.org पर
उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे चुने हुए उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा देनी होगी जिसके बारे में बाद में
सूचित किया जायेगा। चयन प्रक्रिया, लिखित परीक्षा, पात्रता मापदण्ड, उम्मीदवारों की प्रासंगिक श्रेणी,
एन.टी.पी.सी. गडरवारा से संबंधित, भूविस्थापितों के लिये प्राथमिकता, सेवा करार बॉन्ड, आवेदन और
पंजीकरण प्रक्रिया तथा अन्य सूचना www.utilitypowertech.org पर उपलब्ध होगी।
योग्य उम्मीदवार केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे।
सामान्य जानकारी और निर्देश :
1. केवल मध्य प्रदेश के रहने वाले वह भारतीय नागरिक जिसने मध्यप्रदेश से अपनी कक्षा 10 वीं
परीक्षा एवं आई.टी.आई. (फिटर/इलेक्ट्रीशियन) उत्तीर्ण की है, आवेदन करने के पात्र हैं।
2. यूपीएल को अधिकार है, यदि आवश्यक हो तो बिना किसी अतिरिक्त सूचना और कारण दिये नियुक्ति
प्रक्रिया को रद्द/प्रतिबंधित/विस्तारित/संशोधित/बदल दे।
3. योग्य उम्मीदवारों को यूपीएल वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक www.utilitypowertech.org{Job Expired}
पर क्लिक करके निर्धारित प्रारूप में अपनी ईमेल आईडी (जिसकी वैधता कम से कम 1 वर्ष रहे)
के साथ ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
4. उपर्युक्त यूपीएल वेबसाइट लिंक दिनांक 13-03-2020 प्रातः 10.00 बजे से दिनांक |
02-04-2020 अपरान्ह 6.00 बजे तक कार्यरत होगा।
5. उम्मीदवारों को किसी भी सूचना अद्यतन (updates) के लिए नियमित रूप से वेबसाइट की-
जांच करने की सलाह दी जाती है।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs