ओपन कैम्पस इन्टरव्यू
आई0टी0 आई0 प्रशिक्षणार्थियों को नौकरी हेतु ओपन कैम्पस इन्टरव्यू
सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा दिनांक 09
अक्टूबर 2020 को सुबह 10.00 बजे से प्रदेश की सबसे पुरानी प्राइवेट आईटीआई एम.पी.
बिरला फाउण्डेशन चोरहटा रीवा में आयोजित किया जावेगा।
कंपनी |
सुजुकी मोटर्स गुजरात ITIJOBSINDIA.BLOGSPOT.COM
|
Qualification |
Minimum 50% in SSC (10th Std.)Minimum 60% of ITI |
ट्रेड |
इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट,
वेल्टर, मोटर मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, पेंटर,
ट्रेक्टर मेकेनिक, टूल एण्ड डाई, प्लास्टिक
प्रोसेसिंग आपरेटर एवं सीओई (आटोमोबाइल्स)
|
उत्तीर्ण वर्ष |
2016, 2016, 2017, 2018 एवं 2019 |
आयु |
18 से 22 वर्ष 11 माह (ज्वाइनिंग दिनांक तक) |
वेतन |
कुल मानदेय रु0 17500/- प्रतिमाह |
कार्यस्थल हंसलपुर प्लांट गुजरात |
अन्य सुविधाएं |
युनीफार्म 2 जोड़े, जूते एक जोड़ा (वार्षिक)
कैण्टीन सुविधा रियायती दर पर उपलब्ध
रहने की व्यवस्था
कम्पनी द्वारा रियायती दर पर उपलब्ध
छुट्टियाँ कम्पनी के नियमानुसार ।
|
कैंपस इंटरव्यू दिनांक |
09 अक्टूबर 2020 को सुबह 10.00 बजे
|
स्थान |
एम.पी. बिरला फाउण्डेशन प्राइवेट आईटीआई
चोरहटा रीवा ----------------------------------------------(M.P. Birla Foundation ITI Private)Address: Rewa –Satna Road , N.H.-7, Rewa, Madhya Pradesh 486006
|
प्रशिक्षणार्थी निम्नानुसार रिकार्ड्स अपने साथ अवश्य लेकर आवें :-
|
1. आईटीआई उत्तीर्ण करने की अंकसूची।
2. 10वीं,12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची।
3.निवास प्रमाण पत्र।
4. आधार कार्ड
5. वर्तमान समय की बनी हुई फोटो 2 नग।
|
नोट :- |
कृपया आप्रेन्टिस प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवार उक्त कैम्पस में समिलित न होवें |
Posted Date : 30 September 2020 |