ITI Jobs And Diploma Jobs, ITI Campus Placement, Diploma Campus Placement, ITI And Diploma Jobs 2025, ITI And Diploma Walk-In-Interviews, Industrial training institute news, Diploma news and Online job fair news

Saturday, 27 March 2021

TATA Motors ITI Jobs Recruitment 2021 Apply Online | टाटा मोटर्स लखनऊ उत्तर प्रदेश प्लांट के लिए आईटीआई पास सभी राज्य के छात्रों की भर्ती |

whatsapp icon
Company Name
TATA Motors Ltd
Lucknow, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश/मध्य प्रदेश/राजस्थान/हरियाणा/उड़ीसा/बिहार/हिमाचल प्रदेश/पंजाब
के आईटीआई पास छात्रों की अस्थायी कार्य हेतु  भर्ती


टाटा मोटर्स वाहन विनिर्माण क्षेत्र में एक अग्रणी कम्पनी है। कम्पनी
 के लखनऊ प्लाण्ट में वस/ट्रक चेसिस विनिर्माण का कार्य होता है। कम्पनी योग्य
 उम्मीदवारों से अपने कौशल विकास एवं बेहतर रोजगारपरकता के लिए
 अस्थायी कार्य स्कीम के अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित किया है 

नोट : यह भर्ती निःशुल्क है आप को इसके लिए कोई पैसा नहीं देना है 
ITIJOBSINDIA.BLOGSPOT.COM
अस्थायी कार्य हेतु पात्रता शर्ते :
👉उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 से 32 वर्ष के मध्य हो.

👉10वीं परीक्षा भारत के किसी राज्य/CBSE/ICSE बोर्ड से उत्तीर्ण हो,

👉ITI/NTC (अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा)
 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना अनवार्य है 

👉आईटीआई ट्रेड 
 इलेक्ट्रीशियन,  इलेक्ट्रीशियन (पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन), इलेक्ट्रानिक्स, 
फिटर मशीनिष्ट,  मशीनिष्ट ग्राइंडर,  मैकेनिक मोटर वेहिकल, 
पेंटर जनरल,  टर्नर,  वेल्डर. COE-(फबीकेशन, फिटिंग एण्ड वेल्डिंग),
COE- Structural Welder. COE-TIG & MIG Welding. 
COE-(ऑटोमोबाइल-डीजल),  COE-(डेटिंग, पेटिंग एण्ड वेल्डिंग),
मैकेनिक डीजल इंजन,  मैकेनिक ऑटो बॉडी पेन्टिंग ट्रेडों 
में से किसी भी ट्रेड में उत्तीर्ण हो। 

👉अभ्यर्थी ने अप्रेन्टिस पूर्ण कर ली हो तथा अखिल 
भारतीय शिशिक्षु परीक्षा (NAC) उत्तीर्ण कर चुका हो 
अथवा इसमें सम्मिलित हो चुका हो।

अस्थायी कार्य अवधि एवं  वेतन अन्य हितलाभ:
👉 अस्थायी कार्य अवधि 180 दिन की होगी (प्रबंधन को यह 
अधिकार होगा कि यदि आपको दिया गया कार्य अस 
अवधि के पहले ही समाप्त हो जाता है तो आपकी नियुक्ति
 स्वतः इस अवधि के पहले भी निरस्त हो सकती है) तथा 
यदि इस अवधि में अभ्यर्थी का कार्य निष्पादन संतोषजनक 
पाया जाता है तो उसे पुनः समान अवधि हेतु 180 दिन 
के अन्तराल पर कम्पनी कार्य करने का 
अवसर प्रदान करेगी।

👉 इस अवधि में आकर्षक वेतन 13,415 रूपये 
+ 500 गुड अटेन्डेन्स अवार्ड = 13,915   रूपये  प्रति माह 
तथा कम्पनी आने-जाने हेतु उत्तम बस व्यवस्था, कैंटीन
 यूनीफार्म तथा प्रोविडेन्ट फण्ड एवं ई०एस०आई० योगदान
 सरकार के नियमानुसार प्रदान किया जायेगा।
नोट:
1) उक्त अस्थायी कार्य, कम्पनी की अस्थायी आवश्यकताओं 
के अंतर्गत है तथा कम्पनी के डायरेक्ट रोल में होगी
तथा इसे सफलतापूर्वक पूरा करने वाले को कम्पनी द्वारा
 अनुभव प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।

2) इस अस्थायी कार्य का कम्पनी के किसी भी प्रकार के
 स्थायी या अस्थायी कार्य/रिक्ति से कोई भी संबंध नहीं है।

3) आवेदक ने कम्पनी में पहले किसी भी रूप में ट्रेनिंग
/कार्य न किया हो / न ही पहले किसी भी रूप में चयनित 
हुआ हो / और पिछले 90 दिनों के अंदर कम्पनी के 
किसी भी चयन प्रकिया में सम्मिलित न हुआ हो।

4) आवेदक शारीरिक रूप से स्वस्थ हो तथा कम्पनी में 
किसी भी प्रकार का कार्य करने में सक्षम तथा इच्छुक हो।

5) यह चयन भविष्य में हो सकने वाली अस्थायी आवश्यकताओं 
हेतु प्रतीक्षा-सूची बनाने के लिये किया जा रहा है।

6) मेडिकल हेतु बुलाये जाने पर अपने साथ लाये 
जाने वाले प्रपत्र : 10वीं का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र, आई0टी0आई0 का 
अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र, अप्रेन्टिस पूर्ण करने का प्रमाणपत्र
 एवं अप्रैन्टिस अंकपत्र अथवा प्रवेश पत्र यदि अभी राष्ट्रीय 
शिशिर्धा परीक्षा का परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ है,
आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता स्टेट बैंक 
ऑफ इण्डिया/ आई0डी0वी0आई/ एच0टी0एफ0सी0/ 
एक्सिस/ आई0सी0आई0सी0आई0/कोटक
में से किसी एक में हो, पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र पुलिस 
अधीक्षक द्वारा तथा 2 पासपोर्ट आकार के रंगीन 
फोटो लाना अनिवार्य है।
चयन प्रकिया एवं आवेदन कैसे करें:
चयन प्रक्रिया : त्रिस्तरीय - लिखित परीक्षा, इंटरव्यू (ऑनलाइन)
 व मेडिकल टेस्ट के द्वारा किया जायेगा।
------------------------
 अप्लाई लिंक  : Click Here 
--------------------------------------
 अप्लाई करने की अंतिम दिनांक :
 10 अप्रैल 2021 अपराहन 5 बजे तक कर सकते है।

Posted Date : 27 March 2021
TATA Motors ITI Jobs Recruitment 2021 Apply Online