MRF कंपनी में कार्य करने का सुनहरा अवसर…….
केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए.
मोडल करियर सेंटर / मददनीश नियामक (रोजगार) कचेरी द्वारा 5 मार्च 2019 दिन मंगलवार को मोडल करियर सेंटर सूरत,आईटीआई केम्पस मजुरागेट सूरत में MRF कंपनी के लिए इंटरव्यू रखा गया है.
विवरण इस प्रकार है :
कंपनी का नाम : MRF लिमिटेड
दिनांक : 5 मार्च 2019 मंगलवार
समय : 10 बजे से
स्थल : मोडल करियर सेंटर सूरत, आईटीआई केम्पस मजूरागेट, सूरत
वेकेंसी : प्रोडक्शन सुपरवाइजर
शैक्षणिक योग्यता : बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी. पास (फ्रेशर अथवा 1 वर्ष अनुभव )
उम्र : 21 से 24 वर्ष
वेतन : CTC रु 2 लाख 77 हजार वर्ष प्रतिवर्ष